Madhya Pradesh: कोहन नदी में डूबे तीन लोगों के शव बरामद किए गए
मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिन कोहन नदी में डूबे तीन लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
गुना (मप्र), 22 जून : मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिन कोहन नदी में डूबे तीन लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह घटना 20 जून की रात की है जब फतेहगढ़ और कोहन के बीच स्थित कोहन नदी को पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज बहाव में बह गई और उसपर सवार कुछ लोग डूब गए. उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में गांव निभेरी निवासी दो भाई करण (20) और सागर (15) तथा फतेहगढ़ निवासी गोलू घेंघट (30 वर्ष) की मौत हो गई.’’ यह भी पढ़ें : तमाशाई न बनें अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव, सोनिया की तरह करें ईरान का समर्थन: शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
उन्होंने बताया कि गोलू का शव शनिवार को बरामद हुआ था जबकि दो भाइयों का शव रविवार सुबह बरामद किया गया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए थे और वह लगातार इसकी जानकारी भी ले रहे थे. सिंधिया के कार्यालय की ओर से ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट के अनुसार गुना सांसद ने तीनों युवाओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.