
भोपाल, 12 फरवरी भोपाल पुलिस ने 2004-09 के दौरान कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर एक कंपनी को भूखंड आवंटित करने के मामले में राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया।
फरवरी 2015 में भोपाल निवासी सी.आर. दत्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भोपाल में अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आईएसबीटी) पर नियमों का उल्लंघन करते हुए ‘हाई स्पीड मोटर्स’ को भूमि आवंटित की गई और भूमि उपयोग को वाणिज्यिक में बदल दिया गया।
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कहा कि ‘हाई स्पीड मोटर्स’ के साझेदार हेमंत कटारे, उनकी मां मीरा कटारे, भाई योगेश कटारे, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि उन पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और दस्तावेज में हेरफेर के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ईओडब्ल्यू ने बताया कि भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी केपी राही और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) मनोज वर्मा समेत अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करके और भूमि उपयोग को वाणिज्यिक में बदलकर उक्त भूमि आवंटित की। बाद में आवंटित भूमि पर पेट्रोल पंप स्थापित किया गया।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत कटारे ने मामला दर्ज करने में देरी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि 2004 से लेकर आज तक आप क्या कर रहे थे? यह कैसी राजनीति है, जिसमें जब हम विपक्ष में किसी पद पर होते हैं तब हम भ्रष्टाचारी हो जाते हैं, लेकिन जब पद पर नहीं होते तो हम पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं होता?’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज 70 वर्ष की आयु में मेरी विधवा मां के नाम पर प्रकरण दर्ज करवाना किस तरह की राजनीति है? लेकिन फिर भी मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है और यह लड़ाई मैं पूरी ताकत के साथ लडूंगा— सच सबके सामने आएगा।’’
कटारे के पिता दिवंगत सत्यदेव कटारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे जो मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।
मौजूदा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि यह मामला विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए राज्य सरकार की एक चाल है।
उन्होंने कहा, ‘‘कटारे के खिलाफ दायर यह मामला 10 साल से भी अधिक पुराना है। कटारे विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरते रहे हैं। यह विपक्ष की आवाज को दबाने का एक प्रयास है, लेकिन कांग्रेस को दबाया नहीं जा सकता।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)