चेन्नई, चार नवंबर मध्यप्रदेश ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के शुरुआती दिन अंडमान निकोबार के खिलाफ सोमवार को यहां 29 गोल दाग कर एकतरफा जीत दर्ज की।
पूल सी के इस मैच में मोहम्मद ज़द खान (दूसरा , 16 वां , 46 वां , 49 वां और 51 वां मिनट) ने पांच गोल दागे जबकि अक्षय दुबे (नौवां , 10 वां, 14 वां और 58 वां मिनट) ने चार गोल किये। टीम के लिए निजामुद्दीन और मोहम्मद उमर ने हैट्रिक लगाई।
दिन के एक अन्य एकतरफा मुकाबले में पूल एच में मणिपुर ने बिहार को 19-1 से हराया। मणिपुर के लिए सिरिल लुगुन, निंगोम्बम जेनजेन सिंह , लैशराम दीपू सिंह और भाकर निंगोबम ने हैट्रिक लगाकर प्रभावित किया।
मध्यप्रदेश और मणिपुर के अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, चंडीगढ़ और तमिलनाडु ने भी अपने-अपने मैचों में आसान जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश ने पूल एफ के मैच में केरल को 6-0, कर्नाटक ने उत्तराखंड को पूल डी मैच में 10-0 से शिकस्त दी। पूल डी के एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को 5-0 से हराया।
दिन के आखिरी मैच में तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश को 7-0 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)