Madhya Pradesh: पुलिसकर्मी ने दो युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा; निलंबित

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चोरी के एक मामले में दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पीटने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Suspended

बैतूल, 4 मार्च : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चोरी के एक मामले में दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पीटने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते मोहदा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत देसली गांव में घटी और इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ दुकानों के सामने एक पुलिसकर्मी दो युवकों को रस्सियों से बांधकर प्लास्टिक पाइप से उन्हें पीट रहा है जबकि कुछ लोग पास में खड़े हुए हैं. यह भी पढ़ें : TMC MLA Tapas Roy Resigns: छह बार के तृणमूल विधायक तापस रॉय ने इस्तीफा दिया, पार्टी भी छोड़ी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने कहा कि मोबाइल फोन चोरी के मामले में हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद कीर द्वारा दो व्यक्तियों की पिटाई का वीडियो रविवार को उनके संज्ञान में आया. जोशी ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए बैतूल पुलिस अधीक्षक ने दामजीपुरा पुलिस चौकी पर तैनात कीर को निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

Share Now

\