भोपाल, 29 जनवरी मध्य प्रदेश पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर किये गये ‘‘भ्रामक’’ ट्वीट को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भोपाल के मिसरोद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात को किसान संजय रघुवंशी की शिकायत पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर, और पत्रकार मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोस, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ के खिलाफ भादंवि की धारा 153 (ए) (विभिन्न वर्गो के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 153 ए (1) बी तथा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में एक अज्ञात व्यक्ति का भी नाम लिया गया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान इन लोगों ने झूठे और भ्रामक ट्वीट पोस्ट किये।’’
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों की इस कार्रवाई से राष्ट्र की सुरक्षा और दिल्ली तथा अन्य स्थानों पर कई लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया।
इस मामले में प्रतिक्रिया लेने के लिए रघुवंशी से संपर्क नहीं हो सका।
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)