देश की खबरें | मध्यप्रदेश : उज्जैन में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

उज्जैन, 24 जुलाई मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले मे 48 वर्षीय एक मजदूर ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लेकोड़ा गांव में हुई।

चिंतामन थाने के प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि मृतक के भाई अर्जुन ने बुधवार सुबह शव को कमरे में लटका हुआ देखा जबकि उसकी भाभी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्जुन की पत्नी धापूबाई के सिर पर गंभीर चोटें थीं और पास में ही एक हथौड़ा भी पड़ा हुआ था।

पुलिस को संदेह है कि अर्जुन ने आत्महत्या करने से पहले हथौड़े से अपनी पत्नी की हत्या की।

पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक जांच की जा रही है और पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)