Republic Day 2022: मध्य प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 215 कैदियों को रिहा करेगी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Photo Credit : ANI)

भोपाल, 25 जनवरी : मध्य प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस पर जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 215 कैदियों को रिहा करेगी. राज्य के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हालांकि बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत उम्रकैद की सजा काटने वाले को रिहा नहीं किया जाएगा.

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि गणतंत्र दिवस पर रिहा होने वाली पांच महिलाओं सहित इन कैदियों की शेष सजा इनके अच्छे आचरण के कारण माफ की जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर जेलों से चुनिंदा कैदियों को उनके अच्छे आचरण और अन्य मापदंडों के आधार पर रिहा करती है. यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections 2022: BJP प्रियंका गांधी को उन्ही के खेल में देगी पटकनी, महिला चौपाल और कीर्तन के जरिए महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि वे (कैदी) जेलों से रिहा होने के बाद अपराध से दूर रहकर और राष्ट्रीय निर्माण में योगदान देकर समाज में अपना पुनर्वास करेंगे.’’