'सार्वजनिक वितरण प्रणाली' दुकानों पर किफायती कीमत पर 50 लाख मास्क उपलब्ध कराएगी मध्यप्रदेश सरकार
स्टॉक के बाहर मास्क और सैनिटाइजर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 20 अप्रैल: मध्यप्रदेश सरकार कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाली दुकानों पर सूती कपड़े से बने हुए 50 लाख मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कारएगी. एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इस मास्क को सरकार खरीदेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि यह मास्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के तहत आने वाले सभी राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा और मास्क बनाने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यह कहना गलत होगा कि मध्यप्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है, मुख्यमंत्री ही स्वास्थ्य मंत्री हैं : वरिष्ठ अधिकारी

उन्होंने कहा कि पहले चरण में सरकार 50 लाख मास्क खरीदेगी जो न केवल किफायती होंगे बल्कि साफ करने के बाद इन मास्कों का इस्तेमाल दोबारा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की जो महिलाएं इस कार्य में शामिल होना चाहती हैं उन्हें पंजीकरण करना होगा और 1,000 मास्क बनाने का जिम्मा लेना होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)