Madhya Pradesh : राजगढ़ जिले में ऑटो रिक्शा और जीप की टक्कर में पांच लोगों की मौत, दो घायल

जिले में तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित हो पलटकर सामने आ रही जीप से टकरा गयी. दुर्घअना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

राजगढ़ (मध्य प्रदेश), 16 सितंबर : जिले में तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित हो पलटकर सामने आ रही जीप से टकरा गयी. दुर्घअना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव के पास हुआ.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक आवारा कुत्ते को बचाने के प्रयास में ऑटो रिक्शा चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट कर विपरीत दिशा से आ रही जीप से टकरा गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: हत्या के मामले में फरार 10 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान पार्वतीबाई (60), संतरा बाई (45), मोहर सिंह (50), प्रभु लाल तंवर (45) और पन्नालाल (65) के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग राजगढ़ के रहने वाले हैं.

Share Now

\