महू (मप्र), 23 जून मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में महू के पास भेरूघाट में बृहस्पतिवार दोपहर एक बस के 50 फीट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 अन्य लोग घायल हो गए।
सिमरोल पुलिस थाना प्रभारी आर. एस. भदोरिया ने बताया कि यह घटना भेरूघाट में उस वक्त हुई जब बस चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस लगभग 50 फुट गहरी खाई में गिर गई।
उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में राहगीरों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें महू के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘इंदौर के सिमरोल के पास हुई बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे। मैं और समस्त मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये राशि प्रदान की जायेगी और सामान्य रूप से घायलों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)