जबलपुर (मप्र), 9 अगस्त : जबलपुर में शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बच्चा वार्ड के बाहर सोमवार दोपहर केबल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गयी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर इस पर तुरंत काबू पा लिया. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि बच्चा वार्ड के बाहर लगे इलेक्टिक बॉक्स से आने वाली केबल लाइन में दोपहर लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया. यह भी पढ़े: Bihar Politics: बिहार के लिए आज का दिन बेहद अहम, शह-मात के खेल से उठेगा पर्दा, किसके साथ जाएंगे नीतीश ?
उन्होंने कहा कि इस केबल लाइन से अतिथि गृह में बिजली आपूर्ति होती है. शर्मा ने बताया कि घटना के कारण अस्पताल की विद्युत व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई.