भोपाल, 15 अक्टूबर मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव कांग्रेस के लिए नई चुनौती साबित हो सकता है क्योंकि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में विपक्षी दल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर का होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक थे।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद बुधनी सीट खाली हुई थी।
श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद चुनाव जरूरी हो गया।
रावत को बाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाले मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, “” 18 अक्टूबर को गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।"
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)