विदेश की खबरें | मैक्रों ने पेरिस में राष्ट्रपति की तरह किया ट्रंप का स्वागत, दोनों की बैठक मे जेलेंस्की भी हुए शामिल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्रों के साथ आमने-सामने होने वाली बैठक के लिए राष्ट्रपति आवास एलिस पैलेस पहुंचने पर कहा कि वे दोनों दुनिया के बारे में बात करेंगे, जो “थोड़ी अस्थिर” हो गई है। इसी बैठक में जेलेंस्की भी शामिल हुए।

ट्रंप पांच साल पहले भीषण आग के कारण तबाह हुए ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ को दोबारा खोले जाने के अवसर पर फ्रांस की यात्रा पर हैं। ट्रंप ऐसे समय में फ्रांस की यात्रा कर रहे हैं, जब मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता ट्रंप का समर्थन पाने की कोशिश करके उन्हें रूस से यूक्रेन के बचाव के लिए अमेरिकी सहयोग जारी रखने के लिए राजी करना चाहते हैं।

मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन के साथ-साथ मध्य पूर्व में जारी युद्ध पर भी चर्चा की जाएगी।

ट्रंप जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर पहुंचे तो मैक्रों ने घनिष्ठ संबंधों को दिखाने के लिए कई बार हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई।

राष्ट्रपति आवास के अंदर जाने से पहले ट्रंप ने कहा, “ऐसा लगता है कि दुनिया इस समय थोड़ी अस्थिर हो रही है। हम इस बारे में बात करेंगे।”

ट्रंप के स्वागत में शानदार लाल कालीन बिछाया गया था, ठीक उसी तरह जिस तरह फ्रांस में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए बिछाया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)