
चंडीगढ़, नौ जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को किसान शुभकरण सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा, जिनकी फरवरी में किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के दौरान मौत हो गई थी।
मान ने शुभकरण की बहन को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया।
बठिंडा के मूल निवासी शुभकरण की 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी बिंदु पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में मौत हो गई थी। इस घटना में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चेक और नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
मान ने कहा कि युवा किसान शुभकरण सिंह ‘‘शहीद’’ हुए हैं और इस ‘‘बर्बर और दुखद घटना ने हर पंजाबी के मन को चोट पहुंचाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसान की शहादत परिवार के लिए बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं की जा सकती।’’
हालांकि, मान ने कहा कि परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देना, संकट में फंसे परिवार को उबारने के लिए राज्य सरकार की एक विनम्र पहल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)