नयी दिल्ली, 15 मई दवा कंपनी ल्यूपिन का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 782 करोड़ रुपये रहा है।
ल्यूपिन का एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 368 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बुधवार देर शाम बयान में कहा कि उसकी बिक्री मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 5,562 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,895 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़कर 3,306 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,936 करोड़ रुपये था।
कंपनी की बिक्री बीते वित्त वर्ष बढ़कर 22,192 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 में 19,656 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY