नयी दिल्ली, 4 जून : लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना पर टेलीविजन चैनलों की खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग 350 में से 200 से अधिक संसदीय क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) 120 सीटों पर आगे है.
‘इंडिया टुडे’ की खबर के अनुसार 205 सीट पर राजग और 129 सीट पर ‘इंडिया’, वहीं एबीपी न्यूज के अनुसार 230 सीट पर राजग और 120 सीट पर विपक्षी गठबंधन आगे है. एनडीटीवी के आंकड़ों के अनुसार राजग को 194 तथा ‘इंडिया’ को 135 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Results 2024: EC के मुताबिक कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है, यहां देखें उन सभी 62 उम्मीदवारों की लिस्ट
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतों की गिनती जारी है.