विदेश की खबरें | भारतीय छात्रों के लिए लंदन मिशन ने आयोजित किया स्वागत समारोह
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लंदन, 11 अक्टूबर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने नए आए भारतीय छात्रों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया और उन्हें ब्रिटेन में जीवन को लेकर जानकारी एवं सलाह दी।

लंदन स्थित ‘इंडिया हाउस’ में मंगलवार शाम इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिमसें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान ‘अक्षय पात्र’ परमार्थ संगठन ने छात्रों को नि:शुल्क भोजन कराया। इसके अलावा ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कई छात्र डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।

ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यहां रहना भारत में रहने से बहुत अलग होगा। आप में से कई लोग पहली बार अकेले अपने आप यहां आए हैं। यह एक बड़ा अवसर है लेकिन कुछ हद तक जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘युवा भारतीय होने के नाते, आप भारत की यात्रा का भविष्य बनेंगे। अपने देश भारत को भी ध्यान में रखिए, क्योंकि जिस गति से चीजें बदल रही हैं, जिस गति से अवसर पैदा हो रहे हैं, वह अभूतपूर्व है।’’

दोरईस्वामी ने कहा, ‘‘भारत में ऐसे अवसर पैदा होंगे जिनका आप स्वयं लाभ उठा सकते हैं... हम आपके विश्वविद्यालयों के साथ कई प्रकार के ऐसे तंत्र विकसित करना चाहते हैं, जिनकी मदद से हम युवा ब्रितानी छात्रों को छोटे पाठ्यक्रमों के लिए और शायद आपकी उनके साथ बनी साझेदारियों के तहत भारत ले जाने में सक्षम होंगे। आप भारत-ब्रिटेन साझेदारी उद्यमों के रूप में आने वाले नए स्टार्ट-अप की अगली पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं।’’

ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में विदेशों से आने वाले छात्रों में भारतीयों की संख्या सर्वाधिक है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2023 में समाप्त हुए वर्ष में भारतीय नागरिकों के लिए 1,38,532 प्रायोजित अध्ययन वीजा मंजूर किए गए। मार्च 2022 में सप्ताह हुए साल की तुलना में यह 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)