देश की खबरें | लोकायुक्त पुलिस आय से अधिक सम्पत्ति मामले में मारे छापे

बेंगलुरु, 28 जून कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को कर्नाटक के विभिन्न लोकायुक्त पुलिस थानों में कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति (डीए) के 15 मामलों के संबंध में राज्य भर में बड़े पैमाने पर छापे मारे।

लोकायुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मामले बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, रामनगर, चिक्कबल्लापुरा, चिक्कमगलुरु, मदिकेरी, तुमकुरु, विजयपुरा, बागलकोट, कलबुर्गी, रायचूर, बेलगावी, कोलार और यादगीर में दर्ज किए गए थे।

बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही, राज्य भर में 62 स्थानों पर आरोपी सरकारी अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों के आवासों और कार्यालयों में छापे मारे गए।

बयान में कहा गया, ‘‘छापों के दौरान लगभग 1.90 करोड़ रुपये की संपत्तियों का पता चला, जिसमें 40 लाख रुपये नकद भी शामिल है। छापे में अन्य लोगों के नाम पर सैकड़ों एकड़ जमीन और कई महंगी कारों से संबंधित कई दस्तावेजों का भी खुलासा हुआ, जिनके आरोपियों की बेनामी संपत्ति होने का वर्तमान में संदेह है। मामले की जांच की जा रही है।’’

जिन अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त ने छापा मारा उनमें चेतना, बागलकोट में कृषि विभाग संयुक्त निदेशक, कृष्णा रामप्पा शिरूर; जिनप्पा पद्मन्ना शेट्टी; विजयपुरा के मुद्देबिहाल में ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग सहायक कार्यकारी अभियंता और भीमनगौड़ा बिराडा, विजयपुरा में बसावना बागेवाड़ी में लोक निर्माण विभाग में सहायक कार्यकारी अभियंता शामिल हैं।

लोकायुक्त पुलिस ने कहा कि कोडागु में पी एम अब्दुल बशीर; कलबुर्गी जिले में शरणप्पा मदीवाला; तुमकुरु में के एच रवि; रायचूर में जी एन प्रकाश; विजयनगर में हगारीबोम्मानल्ली में शेखर हनुमंत बहुरुपी; चिक्काबल्लापुर में वी रमेश; यादगीर में विश्वनाथ रेड्डी; तुमकुरु में के बी पुट्टाराजू, कोलार में कोडंडारमैया वी और चिक्कमगलुरु में गंगाधर वाई के खिलाफ भी छापे मारे गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)