नयी दिल्ली, 25 अप्रैल लोकसभा सचिवालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में सांसदों-विधायकों और जनता के बीच समन्वय के लिए लोकसभा और पांच राज्यों की विधानसभाओं में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 21 अप्रैल को राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद के लिए लोकसभा सचिवालय और राज्य विधानसभाओं में इस तरह का नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का सुझाव दिया था ।
सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि कोविड-19 से निपटने की मुहिम में आपात सहयोग के लिए सांसदों, विधायकों और जनता के बीच त्वरित जुड़ाव के लिए लोकसभा सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ।
महामारी के दौरान लोगों को राहत प्रदान करने में सांसदों-विधायकों की भूमिका की बात करते हुए बिरला ने जोर दिया कि देशभर में विधानमंडलों को कार्यपालिका के साथ खड़ा होना चाहिए ।
उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में सांसद और विधायक/विधान पार्षद हमेशा आगे रहेंगे।
लोकसभा में नियंत्रण कक्ष में दो टेलीफोन नंबर +91 1123035160, +91 1123035163 पर संपर्क किया जा सकता है ।
पांच राज्यों-राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने अपने-अपने विधानसभा सचिवालय में नियंत्रण कक्ष बनाए हैं और इनमें काम शुरू हो चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY