नयी दिल्ली, 31 जनवरी लोकसभा में मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा की प्रति रखी गई तथा दिवंगत सदस्य संतोख चौधरी एवं तीन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
निचले सदन की बैठक 12 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को वर्तमान लोकसभा के सदस्य संतोख चौधरी के निधन की जानकारी दी।
बिरला ने सदन को पूर्व सदस्यों बसवनागौड़ कोलूर, सत्यनारायण कैकाला और शरद यादव के निधन की भी जानकारी दी ।
सदन ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखवाई और अंडर-19 टी-20 विश्वकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिला क्रिकेटरों ने 29 जनवरी 2023 को अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में जीत दर्ज की और इस उपलब्धि से हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक समीक्षा 2022-23 की प्रति सदन के पटल पर रखी।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी।
बजट सत्र के पहले दिन निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य मंत्री मौजूद थे। सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, द्रमुक सांसद टी आर बालू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)