Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश रेल हादसे में बड़ा खुलासा, ट्रेन हादसे के दौरान दोनों  ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे- मंत्री अश्विनी वैष्णव
Ashwini Vaishnav (ANI)

नयी दिल्ली, 3 मार्च : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दावा किया कि 29 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश में जब दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर हुई, तो उस समय एक ट्रेन का लोको पायलट और सहायक लोको पायलट मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. उन्होंने यह खुलासा रेल हादसों के कारणों को रेखांकित करते हुए किया. उन्होंने बताया कि उस दिन शाम सात बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर रायगड़ा यात्री रेलगाड़ी ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक यात्री घायल हुए थे.

वैष्णव ने नए सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए आंध्र ट्रेन दुर्घटना का जिक्र किया, जिन पर भारतीय रेलवे काम कर रहा है.

रेल मंत्री ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में मामला तब हुआ जब लोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच की वजह से भटक गया था. अब हम ऐसी प्रणाली स्थापित कर रहे हैं जो ऐसे किसी भी विकर्षण का पता लगा सकती है और यह सुनिश्चित कर सकती है कि पायलट और सहायक पायलट पूरी तरह से ट्रेन चलाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे. हम हर घटना का मूल कारण जानने का प्रयास करते हैं और समाधान निकालते हैं ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो.’’ यह भी पढ़ें : Delhi Road Accident: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, कार चालक के नियंत्रण खोने से ट्रक से भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, 4 जख्मी

रेलवे सुरक्षा आयुक्तों (सीआरएस) की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. हालांकि, घटना के एक दिन बाद प्रारंभिक रेलवे जांच के हवाले से कहा गया था कि ट्रेन हादसे के लिए रायगड़ा यात्री गाड़ी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट जिम्मेदार हैं जिन्होंने खराब स्वचालित सिग्लन प्रणाली के लिए तय नियमों का उल्लंघन किया. इस हादसे में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी.