नयी दिल्ली, 15 अप्रैल जब रबीना खातून ने मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ने की खबर सुनी तो वह एक राशन दुकान से सामान लेने के लिए निकल गयीं लेकिन उसका आरोप है कि वह घर रात को ही लौट पाईं क्योंकि पुलिस ने राशन कार्ड और सामान दिखाने के बाद भी उसे रोक लिया।
सराय काले खां इलाके में रहने वाली रबीना लॉकडाउन बढ़ने की खबर सुनने के बाद अपने हिस्से का राशन लेने के लिए भोगल बाजार गयी थीं।
महिला का आरोप है कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एक अंडरपास में पुलिस ने उसे रोक लिया और राशन कार्ड तथा सिर पर सामान रखा होने के बावजूद घर नहीं जाने दिया।
रबीना के अनुसार उन्होंने पुलिस से घर जाने देने की मिन्नतें कीं, लेकिन उसे नहीं जाने दिया गया। उन्होंने मंगलवार रात को हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी फोन करके मदद चाही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि अंतत: वह देर रात में ही घर पहुंच सकीं और एक भले आदमी ने उनकी मदद की और पुलिस को बताया कि वह उनकी पड़ोसी हैं।
रबीना की तरह ही अनेक राशन कार्ड धारकों को पीडीएस दुकानों से सामान लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है, खासकर उन इलाकों में जिनके आसपास के इलाकों को कोरोना संक्रमण के अधिक मामले मिलने के बाद 'हॉटस्पाट' घोषित किया गया है। ऐसे इलाकों में पुलिस काफी सख्ती बरत रही है। केंद्र सरकार द्वारा परिवार के एक व्यक्ति को ऐसे इलाकों में आवश्यक वस्तुएं लाने की इजाजत दी गई है, लेकिन कुछ पुलिस वाले इस छूट से अनभिज्ञ हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)