भोपाल, 19 अप्रैल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित इन्दौर, भोपाल और उज्जैन जैसे जिलों को छोड़कर कोरोना वायरस से अप्रभावित जिलों में 20 अप्रैल से लॉकडाउन (बंद) में कुछ ढील दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने रविवार रात को प्रदेश की जनता को सम्बोधित एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत हम 20 अप्रैल से कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरु करने जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण और मरम्मत, मनरेगा के तहत श्रम कार्य सहित कई गतिविधियां शुरु होने जा रही हैं।’’
चौहान ने कहा कि कृषि और गेंहू की खरीदी से संबंधित कार्य शुरु हो चुके हैं।
उन्होंने कहा, "हमने उद्योगों से कहा है कि वे केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार परिचालन फिर से शुरू करें।’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक प्रभावित शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी ।
प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना वायरस के 10 से अधिक मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में रविवार दोपहर तक कोरोनो वायरस संक्रमण के कुल 1,407 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक इन्दौर में 890 तथा इसके बाद भोपाल में 214 मरीज पाए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY