लॉकडाउन: बिहार पर्यावरण विभाग ने लोगों को घर पर रखने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए उनके विभाग ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने का भी फैसला किया है.

लॉकडाउन प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को घर पर रखने के प्रयास के क्रम में पर्यावरण विभाग ने एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह (Deepak Kumar Singh) ने शनिवार को बताया कि ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए उनके विभाग ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा , "शुरुआत में, हमने लोगों का मनोरंजन करने और पर्यावरण के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए इस कार्यक्रम शुरू किया था. अब, हमने इसे एक प्रतियोगिता में बदल दिया है."

कोरोना वायरस (Covid-19) के फैलने को रोकने के लिए लोगों को घर पर रखना सरकार की प्राथमिकता रही है. सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक दिन आयोजित की जाने वाली इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभाग के फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर जाना होता है. बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रतिभागियों को प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए चार विकल्पों में से एक का चयन करना होगा. यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85 हुई

उन्होंने कहा "लॉकडाउन के पहले चरण में हमने सोशल मीडिया पर प्रकृति हमें क्या सिखाती है, से संबंधित 21 विशेष अभियान चलाया था. अब हम क्विज प्रतियोगिता का संचालन कर रहे हैं. सिंह ने कहा “हमारे पास बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु से संबंधित जानकारी का खजाना है, जिसे आम लोग नहीं जानते होंगे और यह दिलचस्प होगा.’’

Share Now

\