कोलकाता, आठ अगस्त पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू संपूर्ण लॉकडाउन के चलते शनिवार को जनजीवन ठहर सा गया।
लॉकडाउन के सख्त प्रतिबंधों के कारण आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी सार्वजनिक परिवहन, कार्यालय और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
यह (संपूर्ण लॉकडाउन) 23 जुलाई से सप्ताह में दो दिन लागू रहने वाले लॉकडाउन का हिस्सा है।
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर विमानों के आवागमन की सेवा निलंबित रही, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनों के समय को लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़े | Kerala Weather Forcast: केरल में आज भी जारी रहेगी भारी बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट.
दवा, फल-सब्जी और दूध इत्यादि आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रखी गई हैं। पेट्रोल पंप भी खोले रखने की अनुमति दी गई है।
देश भर में मार्च महीने के अंत में प्रथम चरण का लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही राज्य में स्कूल-कॉलेज आदि बंद हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राज्य में 20 (बृहस्पतिवार), 21 (शुक्रवार), 27 (बृहस्पतिवार), 28 (शुक्रवार) और 31 अगस्त (सोमवार) को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)