मुंबई, 22 अप्रैल महाराष्ट्र पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने लॉकडाउन के दौरान अफवाह, गलत सूचना एवं फर्जी खबरों के प्रसार तथा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक घृणा फैलाने को लेकर 258 मामले दर्ज किये हैं और 57 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
साइबर अपराध शाखा लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख रही है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने पूरे राज्य से अबतक कम से कम 57 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गलत सूचना एवं झूठ फैलाने के लिये कर रहे थे।’’
कुल दर्ज मामलों में से 114 व्हाट्सऐप फॉरवर्ड से संबंधित हैं, जबकि 90 मामले फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने से जुड़े हैं।
प्रदेश के बीड़ जिले में सबसे अधिक 27 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि पुणे देहात दूसरे स्थान पर है, जहां इस तरह के 20 मामले सामने आये हैं ।
उन्होंने बताया कि मुंबई और कोल्हापुर में क्रमश: 17 एवं 16 मामले दर्ज किये गये हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY