मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 12 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में मस्जिद और मंदिर के आसपास अवैध निर्माण को तोड़े जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि भोपा पुलिस थाना क्षेत्र में बिहारीगढ़ गांव में वन क्षेत्र में बने परिसर को वन विभाग ने अवैध घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़े | केरल में 4 ईरानी नागरिक एक होटल से गिरफ्तार.
दिवंगत सूफी पीर खुशाल मियां को समर्पित मस्जिद और एक मंदिर के अलावा परिसर में चिल्लाहगाह और पीर के परिवार के भी घर थे।
यहां बुधवार को अवैध निर्माण तोड़ा गया, जिसके बाद से ही इलाके में तनाव कायम है।
यह भी पढ़े | Diwali 2020: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी सरकारी कर्मचारियों को दीवाली पर देंगे 10 हजार फेस्टिवल अडवांस.
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) सूरज सिंह के अनुसार भूमि 2016 तक के लिए पट्टे पर दी गई थी। विभाग ने वहां रहने वाले परिवारों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप जिला अधिकारियों को अवैध निर्माण तोड़ना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY