मुंबई, 24 जुलाई : सायन और माटुंगा स्टेशन के बीच एक ओवरहेड तार पर बांस का एक ढांचा गिरने से मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की मुख्य लाइन पर बुधवार को सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गयीं. मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सायन और माटुंगा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं जिससे दफ्तर जाने वाले और अन्य लोगों को परेशानियां हुईं.
एक यात्री ने बताया कि विलंब के कारण कई यात्री रास्ते में खड़ी लोकल ट्रेन से उतर गए और अपनी जान खतरे में डालते हुए पटरियों पर पैदल चलने लगे. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया, ‘‘सुबह करीब सात बजकर 25 मिनट पर सायन और माटुंगा स्टेशनों के बीच यूपी फास्ट (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली) लाइन पर रेलवे लाइन से सटी एक इमारत के पास बना बांस का ढांचा गिर गया.’’ यह भी पढ़ें : Mumbai Heavy Rain: मुंबई में सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं, यात्रियों को हुई परेशानी
उन्होंने बताया, ‘‘इस घटना के कारण मुख्य लाइन पर तेजी से चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं रोकनी पड़ी क्योंकि बांस को हटाने के लिए ओवरहेड तार में बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी. इस लाइन पर सेवाएं सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर बहाल कर दी गयीं.’’लोकल ट्रेन को मुंबई की जीवनरेखा माना जाता है. 70 लाख से अधिक यात्री मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.