देश की खबरें | असम में मामूली बात पर स्थानीय एएएमएसयू नेता की चाकू मारकर हत्या

रंगिया (असम), 17 नवंबर असम के कामरूप जिले में एक मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति ने 'ऑल असम माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन' (एएएमएसयू) के एक स्थानीय नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को छायगांव के पास गोरोइमारी में ब्रह्मपुत्र घाटी अकादमी के युवा महोत्सव में हुई।

उन्होंने बताया, "जब कार्यक्रम चल रहा था तो दो लोगों में किसी मुद्दे पर बहस शुरू हो गई। फिर यह बढ़ते हुए एक बड़े झगड़े में बदल गयी। उनमें से एक ने अचानक दूसरे पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।"

घायल को तुरंत गोरोइमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान स्थानीय एएएमएसयू नेता लोहित हुसैन के रूप में हुई है।

इस बीच लोगों ने हमलावर का पीछा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर उसे आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को इलाके का दौरा किया, जहां स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)