देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी, ग्रामीण घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 16 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के कठुआ और पुंछ जिलों से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी में एक ग्रामीण घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने कठुआ जिले में हीरानगर के मनयारी मजरे के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

यह भी पढ़े | हांगकांग में एअर इंडिया, विस्तार की उड़ानों पर 30 अक्टूबर तक रोक, COVID-19 से संक्रमित यात्री पाये जाने पर लिया गया फैसला.

उन्होंने बताया कि इस गोलाबारी में मनयारी के रहने वाले रमेश चंद्र घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले दिन में पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर से लगती एलओसी के पास बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया।

यह भी पढ़े | Gujjar Mahapanchayat Tomorrow: राजस्‍थान के इन जिलों में गुर्जर महापंचायत के कारण 16 अक्‍टूबर की रात से ठप्प रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, नहीं चलेगा सोशल मीडिया.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक जेसीओ घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान इस महीने 18 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)