नई दिल्ली:- हांगकांग ने एअर इंडिया और विस्तार की उड़ानों पर 17 से 30 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है. इन उड़ानों से आये कुछ यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया. हांगकांग के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
यह तीसरी बार है जब हांगकांग सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमित यात्रियों को लाने के चलते एअर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगाई है.
बता दें कि इससे पहले 20 सितंबर से तीन अक्टूबर और 18 अगस्त से 31 अगस्त की अवधि में यह रोक लगाई गई थी. कोरोना वायरस महामारी के दौरान हांगकांग ने विस्तार की उड़ानों पर पहली बार रोक लगाई है.
भारत से जाने वाले यात्रियों को हांगकांग में उनके कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद ही प्रवेश की अनुमति है. यह नियम हांगकांग सरकार ने जुलाई में लागू किए थे. हांगकांग में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हवाईअड्डे पर ही कोरोना वायरस का परीक्षण कराने की जरूरत है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)