नयी दिल्ली,23 जून आईसीएमआर से नयी मंजूरी मिलने के बाद पिछले एक सप्ताह में एलएनजेपी अस्पताल में कोविड-19 के छह मरीजों का प्लाज्मा उपचार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुल 200 मामलों के लिये यह (प्लाज्मा उपचार की) अनुमति मिली है।
यह भी पढ़े | भारत ने लिया कड़ा फैसला, पाकिस्तानी उच्चायोग में 50 फीसदी तक घटाई जाएगी कर्मचारियों की संख्या.
लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो मरीजों को यह उपचार दिये जाने का कार्यक्रम है और पांच अन्य का यह पहले ही किया जा चुका है।
हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने परीक्षण आधार पर प्लाज्मा उपचार की अनुमति दी थी लेकिन तब इसे रोक कर रख लिया गया था।
पिछले हफ्ते आईसीएमआर की नयी मंजूरी मिलने के बाद एलएनजेपी अस्पताल और मैक्स हॉस्पिटल, साकेत ने कोविड-19 मरीजों का प्लाज्मा उपचार किया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (55) का मैक्स हॉस्पिटल में शनिवार को प्लाज्मा उपचार किया गया, जहां वहा कोविड-19 उपचार के लिये भर्ती हैं।
कुमार ने पीटीआई- से कहा, ‘‘आईसीएमआर के इस उपचार पद्धति के रोके जाने से पहले 20 मरीजों का इसके जरिये उपचार किया गया था। नयी मंजूरी के साथ अब हमें 200 मरीजों के लिये इसकी अनुमति मिली है। पिछले एक सप्ताह में हमने छह मरीजों का इससे उपचार किया है, जबकि 13 मरीजों के लिये शुरूआती कार्यक्रम बनाया गया था। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY