दिल्ली: नन्ही बच्ची ने अंग दान देकर पांच लोगों को दिया नया जीवन, 5 लोगों की बचाई जान
अंगदान/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 15 जनवरी: दिल्ली में 20 माह की एक बच्ची ने पांच मरीजों को अंगदान (Organ Donation) कर उन्हें नया जीवन दिया है. पहली मंजिल से गिरने के बाद बच्ची को बचाया नहीं जा सका, लेकिन उसने कई लोगों को जीवनदान दिया. सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बच्ची मरणोपरांत सबसे छोटी दानदाता बन गई है. अस्पताल ने एक बयान में कहा, "बच्ची धनिष्ठा आठ जनवरी की शाम खेलते वक्त अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद बेहोश हो गई थी."

बयान में कहा गया कि उसे तत्काल सर गंगाराम अस्पताल लाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उससे बचाया नहीं जा सका और 11 जनवरी को उसे 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया गया था, लेकिन उसके शरीर के बाकी अंग बहुत अच्छे से काम कर रहे थे. इसमें कहा गया कि उसका हृदय, लीवर, दोनों गुर्दे और दोनों कॉर्निया अस्पताल में निकाले गए और उन्हें पांच मरीजों में प्रतिरोपित किया गया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला राष्ट्रीय अंगदान दिवस कहा- अंगदान को जनांदोलन बनाने की जरूरत

बच्ची के पिता आशीष कुमार ने कहा,"अस्पताल में रहने के दौरान हमारी कई ऐसे मरीजों से मुलाकात हुई जिन्हें अंगों की बेहद जरूरत थी. हमने अपनी बच्ची को तो खो दिया लेकिन अब भी हमारी बच्ची एक तरह से जीवित है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)