श्रीनगर, 15 नवंबर कश्मीर के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर मामूली बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बांदीपुरा को सीमांत गुरेज सेक्टर से जोड़ने वाला राजदान टॉप बर्फ की पतली परत से ढक गया है, जिसके कारण यातायात के लिए मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार राजदान टॉप और घाटी के ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में शुक्रवार सुबह ताजा हिमपात हुआ।
मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार सुबह तक कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों और जम्मू के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है।
विभाग ने कहा कि आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर से मौसम में सुधार होगा।
मौसम विभाग के अनुसार 17 से 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा तथा 24 नवंबर को ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश या हल्के हिमपात की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)