देश की खबरें | दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, पांच सितंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी।

राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री एवं 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े | NIA ने आईएनएस विक्रांत से कंप्यूटर पार्ट्स चुराने वाले 2 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट.

शहर में सितंबर के शुरुआती पांच दिनों में नाम मात्र की बारिश हुई है।

राजधानी में मौसम संबंधी आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला के अनुसार इस महीने अब तक बिल्कुल बारिश दर्ज नहीं की गई है। सामान्यत: इस दौरान 28.8 मिमी बारिश दर्ज की जाती रही है।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी, हथियारों और मोर्टारों का किया गया इस्तेमाल.

पालम और लोधी रोड के मौसम केंद्रों ने भी इस महीने में क्रमशः 99 और 100 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की है।

इस साल मानसून के मौसम में एक जून से लेकर अब तक शहर में कुल मिलाकर 555.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सामान्यत: यह आंकड़ा 552.6 मिमी होता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)