मुंबई, पांच जुलाई मुंबई के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महानगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगर में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में क्रमशः 53.93 मिलीमीटर, 27.97 मिलीमीटर और 45.59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मुंबई के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार रात से बारिश की तीव्रता कम हुई है और बुधवार सुबह शहर तथा उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
आईएमडी मुंबई की ओर से मंगलवार शाम जारी की गई अद्यतन ‘जिला पूर्वानुमान एवं चेतावनी’ में बुधवार को यहां कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जतायी गई और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी मुंबई ने अपने नियमित बुलेटिन में अगले 24 घंटे में ‘‘शहर तथा उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना’’ जतायी है।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शहर में यातायात सामान्य रहा और कहीं भी जलजमाव की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। हालांकि कुछ यात्रियों ने उपनगरीय सेवाओं में 10 से 15 मिनट का विलंब होने का दावा किया।
‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट’ (बेस्ट) के एक अधिकारी ने बताया कि उसकी बस सेवाएं सामान्य हैं और कहीं भी बसों का मार्ग बदला नहीं गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)