श्रीनगर, 14 नवंबर : जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के केंद्र में स्थित चर्चित लाल चौक के घंटाघर के पास लगाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आदमकद कटआउट पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का नया केंद्र बन गया है और कई लोग इसके साथ तस्वीर या सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे हैं. कर्नाटक से यहां घूमने आए दिनेश ने कहा कि कई साल पहले घाटी की उनकी आखिरी यात्रा के मुकाबले अब कश्मीर में बहुत विकास हुआ है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के शासन को जाता है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी कश्मीर की दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री का कटआउट देखकर मुझे खुशी हो रही है. यहां बहुत विकास हुआ है, जो पहले नहीं था। अब मैं सड़कों, सुरंगों आदि में बहुत विकास देख रहा हूं. यह सब देखकर अच्छा लगता है.’’ अधिकारियों ने एक होर्डिंग के बगल में प्रधान मंत्री मोदी का कटआउट लगाया है जिसमें एक युवा डॉक्टर को एक बुजुर्ग व्यक्ति की देखभाल करते हुए दिखाया गया है। अभियान का विषय ‘बुजुर्गों का सम्मान’ है.
करगिल निवासी मोहम्मद तकी ने कहा, ‘‘मैं यहां श्रीनगर घूमने आया था और जब मैंने प्रधानमंत्री मोदी का कट-आउट देखा, तो हमने उसके साथ एक तस्वीर खींची. हमें इससे बहुत खुशी हुई.’’ बेंगलुरू के चेतन ने कहा ‘‘हम लाल चौक देखने के लिए कश्मीर आए और यहां मोदी जी का कटआउट देख कर बहुत अच्छा लगा. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)