जरुरी जानकारी | एलआईसी का पहली छमाही का शुद्ध लाभ 1,437 करोड़ रुपये हुआ

मुंबई, 25 जनवरी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 1,437 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 6.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। उल्लेखनीय है कि एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द आने की उम्मीद है।

एलआईसी ने मंगलवार को बयान में कहा कि पहली छमाही में उसके नए कारोबार के प्रीमियम की वृद्धि 554.1 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 394.76 प्रतिशत रही थी।

छमाही के दौरान कंपनी का कुल शुद्ध प्रीमियम 1,679 करोड़ रुपये बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अप्रैल-सितंबर, 2021 में 1.84 लाख करोड़ रुपये पर था।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के कुल प्रीमियम में 17,404 करोड़ रुपये का उछाल आया। वहीं इस दौरान कंपनी की निवेश से आय 3.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

पहली छमाही में कंपनी की निवेश से कुल आय 15,726 करोड़ रुपये बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी ने कहा कि छमाही के दौरान उसकी ब्याज, लाभांश और किराये (सकल) से आय बढ़कर 10,178 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। निवेश की बिक्री/निकासी से हुए मुनाफे पर आय बढ़कर 10,965 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस दौरान एलआईसी की शेयर पूंजी बढ़कर 6,325 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि में बीमा कंपनी का व्यक्तिगत जीवन (नॉन-लिंक्ड) के लिए कुल प्रीमियम 7,262 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)