मुंबई, नौ फरवरी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के व्यक्तिगत वार्षिक प्रीमियम समकक्ष (एपीई) में 45 प्रतिशत की भारी गिरावट ने जनवरी में उद्योग की वृद्धि को आठ प्रतिशत पर सीमित कर दिया।
जीवन बीमा क्षेत्र की शीर्ष कंपनी एलआईसी के एपीई में जनवरी 2021 में 45 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसका कारण जनवरी 2020 में 99 प्रतिशत की वृद्धि का उच्च तुलनात्मक आधार है।
कोटक सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में जीवन बीमा उद्योग के ये व्यक्तिगत एपीई में आठ प्रतिशत की वृद्धि दिसंबर के तीन प्रतिशत से और नवंबर की सात प्रतिशत की गिरावट की तुलना में काफी बेहतर है।
रिपोर्ट में कहा गया कि व्यक्तिगत व्यवसाय में तेजी यूलिप की मांग में धीरे-धीरे वृद्धि का संकेत देती है।
आलोच्य माह के दौरान, एलआईसी के एपीई में 45 फीसदी की गिरावट देखी गयी। निजी क्षेत्र की एचडीएफसी लाइफ ने 24 प्रतिशत वृद्धि के साथ अगुवाई की। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कारोबार में 7 फीसदी की गिरावट देखी गयी। एसबीआई लाइफ के मामले में एक प्रतिशत की वृद्धि रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)