सांबा (जम्मू-कश्मीर), 19 मार्च : एक तेंदुए के पाकिस्तान से भारत में घुसने के बाद जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रामगढ़ सेक्टर में चेतावनी जारी की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. तेंदुआ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी के पास बाड़े को पार करके पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
बीएसएफ की संबंधित इकाई से सूचना प्राप्त होने के बाद सीमा पर स्थित सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उन सभी से क्षेत्र में तेंदुआ की उपस्थिति के बारे में आम लोगों को सूचित करने और बाहर निकलते वक्त, खास तौर पर रात में, सावधानी बरतने को कहा गया है. यह भी पढ़ें : लोकतंत्र में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं, जो इसमें विश्वास नहीं रखते : नड्डा
Leopard enters India after crossing International Border from Pakistan#JammuAndKashmir pic.twitter.com/Xo8QcTlbp7
— Take One (@takeonedigital) March 19, 2023
उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है और तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तत्काल बीएसएफ की चौकी के पास स्थित केसो, बरोटा, लागवाल, पाखड़ी और अन्य गांवों में पहुंची.