देश की खबरें | केरल विधानसभा अध्यक्ष से विपक्ष के नेता ने तटस्थ रहने की अपील की

तिरुवनंतपुरम, 13 अक्टूबर कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने रविवार को केरल विधानसभा अध्यक्ष ए एन शम्सीर से स्थगन प्रस्ताव समेत सदन की कार्यवाही में तटस्थ रूख अपनाने तथा विपक्षी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करने की अपील की।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने इस मामले का हवाला देते हुए अध्यक्ष को पत्र भेजा है।

विपक्ष के नेता का पत्र ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले 15वीं विधानसभा के मौजूदा 12वें सत्र के दौरान सदन में यूडीएफ सदस्यों और सदन के अध्यक्ष शम्सीर के बीच विभिन्न मुद्दों पर बहस हुई थी।

पत्र में विपक्ष के नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अध्यक्ष ने सत्र के दौरान उनका भाषण अचानक समाप्त करने के लिए हस्तक्षेप किया।

उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव के लिए पेश नोटिस की परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त समय न देना सदन के नियमों और प्रक्रियाओं के विरुद्ध था।

सतीशन ने अपने पत्र में खासकर एक घटना का जिक्र किया है जब वर्तमान सत्र के दौरान यूडीएफ ने न्यायमूर्ति के. हेमा समिति रिपोर्ट के संबंध में चिंताओं पर स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था।

विपक्ष के नेता ने कहा कि अध्यक्ष ने प्रस्ताव पेश करने वाले विधायकों के नाम बताए बिना ही नोटिस को खारिज कर दिया, उनका यह कदम चिंता का विषय है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)