देश की खबरें | संभल में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

संभल (उत्तर प्रदेश), 28 दिसंबर संभल जिले की गुन्नौर तहसील में बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने एक कानूनगो को दस हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

एसीओ टीम के प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुन्नौर तहसील के रेंधा गांव निवासी राधेश्याम ने मंगलवार को कानूनगो के खिलाफ जमीन की नाप के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद एक टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को गुन्नौर तहसील में साइकिल स्टैंड के पास शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कानूनगो शिव दयाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी ने बताया कि इस सिलसिले में गुन्नौर कोतवाली में कानूनगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)