Haryana: राजस्व विभाग का कानूनगो 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा के सतर्कता ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को उचाना के राजस्व विभाग के कानूनगो को किसान से खेतों की निशानदेही करने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्यूरो ने कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी.
जींद: हरियाणा के सतर्कता ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को उचाना के राजस्व विभाग के कानूनगो को किसान से खेतों की निशानदेही करने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ब्यूरो ने कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी.
गांव दुर्जनपुर निवासी किसान सुभाष ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि वह अपनी खेतों की जमीन की निशानदेही करवाना चाहते हैं. कानूनगो अनिल निशानदेही की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | एचडीएफसी बैंक के दो अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार
ब्यूरो ने सुभाष की शिकायत पर छापामार टीम का गठन किया गया. राज्य सतर्कता ब्यूरो के निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि कानूनगो को निशानदेही करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.