
भुवनेश्वर: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) नौ दिवसीय रथ यात्रा (Rath Yatra) उत्सव के दौरान पुरी (Puri) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (Shree Jagannath Temple) के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की लेजर स्कैनिंग (Laser Scanning) करेगा. यह जानकारी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) ने रविवार को दी. कुमार ने बताया कि पुरी स्थित 12वीं शताब्दी के मंदिर के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाले एएसआई ने मंदिर प्रशासन से मंदिर की लेजर स्कैनिंग का अनुरोध किया था. Jagannath Rath Yatra 2021: सीमित दायरे में होगी आज जगन्नाथ की रथयात्रा! लेकिन रथयात्रा की ये बातें आपको चौंका सकती हैं!
उन्होंने कहा, ‘‘सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, एएसआई को गर्भगृह को छोड़कर नट मंडप, जगमोहन और मंदिर के अन्य हिस्सों में लेजर स्कैनिंग करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया.’’
कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गर्भ गृह के संबंध में निर्णय लेजर स्कैनिंग के लाभों का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेवादारों की एक समिति ब�r">