
देहरादून, 10 जून उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को फिर चेताया कि जाल में 'बड़ी-बड़ी मछलियां' फंसने लगी हैं और अब मगरमच्छों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के संकल्प के साथ काम किया जा रहा है और अब भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, भ्रष्टाचार करने वाला प्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा।
धामी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले आप लोग कहते थे कि छोटी-छोटी मछलियों को जाल में फंसा दिया जाता है।
उन्होंने परोक्ष रूप से भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए कहा, ''अब बड़ी-बड़ी मछलियां भी जाल में फंस रही हैं और अब मगरमच्छ भी नहीं छोड़े जाएंगे।''
हाल में सामने आए करोड़ो रुपये के हरिद्वार जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी समेत 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में चमोली जिले के थराली में निर्माण के दौरान गिर गए एक पुल का जिक्र करते हुए कहा कि प्रकरण में 'संदिग्ध भूमिका' वाले तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में जलजीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले एक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
धामी ने कहा कि मोदी सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग से प्रदेश में अनेक बड़ी योजनाएं चल रही हैं जिनमें मुख्य रूप से ऑल वेदर सड़क परियोजना, देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलीवेटेड सड़क बनाने की योजना, यमुनोत्री में मास्टर प्लान, केदारखंड और मानसखंड में धार्मिक सर्किट योजना, शारदा रिवर फ्रंट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, हेमकुंड और केदारनाथ के अलावा 52 अन्य स्थानों पर रोपवे परियोजना शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून और सशक्त भू कानून जैसे कानून लागू किए। इसके अलावा, पिछले तीन साल में 23 हजार युवाओं को नौकरियां दी गयीं।
धामी ने कहा, ''हमें इस बात का संतोष है कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी विकास की गति जोर पकड़ रही है और सही दिशा में जा रही है।''
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के रूप में स्थापित हुआ है और यह कालखंड में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)