नयी दिल्ली, 30 जुलाई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केरल के पिनराई विजयन से बात कर भूस्खलन प्रभावित वायनाड के हालात का जायजा लिया. उन्होंने विजयन को स्थिति से निपटने के लिए केरल को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की और वायनाड के हालात का जायजा लिया. गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.’’
इससे पहले, शाह ने वायनाड में भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का तलाश एवं बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने बताया था कि राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए एनडीआरएफ की एक और टीम को वायनाड रवाना कर दिया गया है. शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटना से बेहद चिंतित हूं. एनडीआरएफ का तलाश एवं बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है.’’ यह भी पढ़ें : वायनाड में भूस्खलन के बाद प्रधानमंत्री स्थिति पर नजर रखे हुए हैं : गृह राज्य मंत्री राय
उन्होंने लिखा था, ‘‘राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए एक और टीम वायनाड पहुंचने वाली है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’ केरल के पहाड़ी वायनाड जिले में भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 57 लोगों की मौत हो गई है.