काठमांडू, 12 जुलाई नेपाल के पूर्वी संखुवासभा जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में आठ घर बह गए और करीब 11 लोग लापता हैं। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी।
‘द हिमालयन टाइम्स’ ने खबर दी है कि रविवार की सुबह भारी बारिश के कारण आए बाढ़ और भूस्खलन में सिसुवाखोला के बेसिंदा गांव में घर बह गए।
पुलिस उपाधीक्षक नवराज मल्ला ने कहा कि पुलिसकर्मी लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
जिले के मुख्यालय खांडबारी में सशस्त्र बलों और नेपाल की सेना की एक टीम तैयार रखी गई है।
नेपाली सेना के बराहा दल बटालियन के मुताबिक, इताहरी में सेना का एक हेलीकॉप्टर तैयार है और मौसम साफ होते ही वह उड़ान भरेगा।
नेपाल में शुक्रवार को भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में 22 लोग मारे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)