हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), आठ मई: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में ‘राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल’ भवन के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को भूमि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज गति से जारी है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि हमीरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों--हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर, बड़सर और भोरंज--में ‘डे बोर्डिंग स्कूल’ के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में शिक्षा विभाग को भूमि हस्तांतरित कर दी गई है और शेष कार्य भी यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela: देश में युवाओं के बेहतर कौशल से सशक्त भारत की बुनियाद होगी मजबूत, जानें कौन उठा सकता है इस सुनहरे अवसर का मौका
बैरवा ने कहा कि प्रशासन नये विद्यालयों में कक्षाएं अगले अकादमिक सत्र से शुरू हो जाने को लेकर आशान्वित है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु नादौन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उपायुक्त ने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं वाले एक ‘डे बोर्डिंग स्कूल’ का निर्माण किया जाएगा। राज्य में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)