ताजा खबरें | लालू प्रसाद ने पिछड़े वर्गों और ‘‘यादव’’ समुदाय के लिए कोई काम नहीं किया : शाह

आरा, 24 मई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शु्क्रवार को यहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख ने न तो पिछड़े वर्गों और न ही ‘‘यादव’’ समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए कोई काम किया।

शाह ने आरा संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार आर के सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए गया है। यह यादव समाज भी गलत मुगालते में है कि लालू जी, समुदाय के लिए काम करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने, एक पुत्री राज्यसभा में है, दूसरी बेटी को सारण से चुनाव लड़वा रहे हैं। राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। राबडी देवी के दोनों भाई को भी मंत्री और सांसद बनाने का काम उन्होंने किया ।

शाह ने कहा कि आपके लिए लालू जी के पास कोई जगह नहीं है, न पिछडों और न यादव समाज के लिए । उन्होंने कहा कि अगर लालू जी को पिछडा समाज का सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर जी को कब का भारत रत्न मिल गया होता।

उन्होंने कहा, ‘‘ये तो नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर कर बिहार और देश भर के पिछड़ों का सम्मान करने का काम किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी हमारे पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं । कर्नाटक में पांच प्रतिशत आरक्षण उन्होंने मुसलमानों को दिया है। हैदराबाद में चार प्रतिशत आरक्षण मुसलमान को दिया और ममता बनर्जी ने 180 जातियों को जोड़ दिया। कल कोलकाता हाई कोर्ट ने बंगाल के इस गैरकानूनी आरक्षण पर रोक लगाया है।’’

शाह ने कहा, ‘‘मैं आपको कह कर जाता हूं, जब तक नरेंद्र मोदी जी हैं, आदिवासी और पिछड़ा एवं अति पिछड़ा के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगने देंगे। आप भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो, यह मुस्लिम आरक्षण रद्द करके पिछडा, अतिपिछडा को देने का काम भाजपा करेगी।’’

शाह ने कहा, ‘‘ये घमंडिया गठबंधन वाले लालू जी फिर से आएंगे तो गरीबों की सारी योजनायें बंद हो जाएंगी। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, लालू का जंगलराज चाहिए या नरेंद्र मोदी का गरीब कल्याण चाहिए ।’’

उन्होंने विपक्ष पर अपना प्रहार जारी रखते हुए कहा, ‘‘ये सारा गठबंधन, 12 लाख करोड़ रूपये का घपला-घोटाला, भ्रष्टाचार किया हुआ गठबंधन है और दूसरी और नरेंद्र मोदी जी, जिन्होंने 23 साल तक मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री रहते हुए 25 पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया है ।’’

शाह ने कहा, ‘‘आरा वालों आपके पास दो विकल्प हैं। 12 लाख करोड़ रूपये के घपला-घोटाले करने वाला घमंडिया गठबंधन और दूसरी ओर पर पारदर्शिता के साथ गरीब का कल्याण करने वाला नरेंद्र मोदी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां पर लालू जी एक जमाने में रहते थे, ‘तेल पिलावन, लठिया(लाठी) घुमावन रैली करते थे और बाहुबलियों का राज था। ऐसा राज आरा को चाहिए क्या। फिरौती का उद्योग चाहिए क्या। हत्याएं, गैंगवार चाहिए क्या । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक नरेंद्र मोदी हैं, तब तक बिहार में जंगलराज नहीं आ सकता।’’

शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर हमेशा के लिए आतंकवाद का नामोनिशान मिटा दिया। मोदी जी ने इस देश से नक्सलवाद समाप्त किया। बड़ी आयु के लोग होंगे, उनको मालूम होगा, हमारा आरा भी नक्सलवाद की चपेट में था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज झारखंड, बिहार, ओड़िशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पूर्ण रूप से नक्सलवाद से मुक्त क्षेत्र है। तीसरी बार मोदी जी को(प्रधानमंत्री) बना दो छत्तीसगढ से भी नक्सलवाद को हम उखाडकर फेंक देंगे ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लालू जी ने वोट बैंक के लालच में यहां जिस पार्टी भाकपा माले को लड़ाया है, गलती से भी आरा वालों ये माले जीत गया तो फिर से नक्सलवाद और गोलियां चलेंगी।’’

शाह ने मौजूद लोगों से पूछा, ‘‘मुझे बताइये नक्सलवाद फैलाने वाले माले को जीतना चाहिए क्या। आपके खेत खलिहान पर कब्जा चाहते हो, अपहरण का उद्योग चाहता हो, लूट-खसोट चाहते हो क्या। अगर माले आया, मेरी बात याद रखना पीछे-पीछे नक्सलवाद आ जाएगा। मगर कोई सवाल ही नहीं है, हमारे आर के सिंह लाखों वोट से जीतने वाले हैं, इसका मुझे भरोसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पांच चरण के चुनाव समाप्त हो गए। कल छठे चरण का है। देश के चुनाव का परिणाम जानना है, पांच चरण में मोदी जी 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं । इस बार घमंडिया गठबंधन का अकाउंट भी नहीं खुलने वाला है।’’

आरा लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होना है और केंद्रीय मंत्री आर0 के0 सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं।

भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद आरा से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)