इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कि उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए अभी थोड़ा समय चाहिए और इस कारण वह लगातार दूसरे वर्ष इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
किर्गियोस का नाम टूर्नामेंट की प्रवेश सूची में भी शामिल नहीं था। इस साल के शुरू में भी घुटने का ऑपरेशन करवाने के कारण वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उनकी कलाई में भी चोट लग गई थी।
किर्गियोस विंबलडन 2022 के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गए थे तथा 2023 में उन्होंने केवल एक आधिकारिक एकल मैच खेला।
किर्गियोस ने थानासी कोकिनाकिस के साथ मिलकर 2022 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता था।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)